जानिए UP- Uttarakhand में Covid Vaccination Planning की पूरी डिटेल | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
09 Jan 2021 05:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कोविड वैक्सीन 16 जनवरी से लगनी शुरू हो जाएगी. पहले फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लगेगी. पहले चरण में यूपी में लगभग 9 लाख और लखनऊ में 54 हज़ार के करीब हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनशन होगा. 3 दिन में पहले चरण का वैक्सीनशन पूरा होगा. चौथे दिन छूटे लोगों का वैक्सीनशन होगा. अभी तक कि योजना के हिसाब से सोमवार, शुक्रवार फिर सोमवार को वैक्सीनशन होगा. इसके बाद वाला शुक्रवार यानी चौथे दिन छूटे हेल्थ वर्कर होंगे. यानि कि 2 दिन में पहला चरण पूरा होगा.