Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghaziabad की सड़क पर घूमता दिखा तेंदुआ, हर कोई हैरान| Poorab Paschim| ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
24 Nov 2020 06:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जरा सोचिए किसी बड़े और मैदानी शहर के रिहाइशी इलाके में सड़क पर दिन-दहाड़े तेंदुए जैसा कोई जानवर नजर आए जाए तो फिर वहां रहने वाले लोगों के बीच दहशत और खौफ का तो सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है. जी हां, ये कहीं और की नहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गाजियाबाद से आई तस्वीरें हैं. एक बार फिर गौर से देखिए दिल को दहला देने वाली तस्वीर. जेहन में दहशत पैदा कर देने वाली ये तस्वीरें. ये तस्वीर देख कर कोई भी खौफ खा जाए. ये गाज़ियाबाद के राजनगर के राजकुंज इलाके की तस्वीर है. शायद आप भी कभी इस सड़क से गुजरे हों, लेकिन यहां सड़क पर एक तेंदुए जैसा जानवर दिख जाए ये शायद ही कभी किसी ने सोचा भी होगा, लेकिन आज ये हकीकत है. इस घटना के बाद कालोनी से सटे स्कूल को पुलिस ने घेरे में ले लिया. यहां वन विभाग की टीम को बुलाना पड़ा. जहां तेंदुआ दिखा उसे सटे इलाके में कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के भी आवास हैं. वहीं, इसी कालोनी से सटा हुआ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वाईस चेयरमैन का आवास भी है. जहां तैनात सफाई कर्मचारी हरिमोहन ने बताया कि उसने उसके पैर पर हमला भी किया है. फिलहाल पुलिस फ़ोर्स और वन विभाग की टीम जानवर की तलाश में जुटी है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. वहीं वन विभाग की अधिकारी दीक्षा भंडारी के मुताबिक ये वाइल्ड कैट और संभवतः फिशिंग कैट है, वन विभाग की टीम ने कॉम्बिंग की.