शुभ दिन आयो रे...मकर संक्रांति पर आस्था की डुबकी| Makar Sankranti 2020
nancyb
Updated at:
15 Jan 2020 11:54 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
शुभ दिन आयो रे,जी हां.. मकर संक्रांति आने के साथ ही शुभ दिन की भी शुरुआत हो चुकी है। लाखों श्रद्धालु अलग-अलग घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने सुबह से ही पहुंच चुके हैं। हम आपको 5 तस्वीरें दिखाते हैं, जहां भक्त गंगा स्नान के लिए पहुंचे हैं। पहली तस्वीर वाराणसी की है, जहां सुबह ही घाट किनारे लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। इसके अलावा प्रयागराज में भी कुछ ऐसी ही भीड़ दिखी, संगम किनारे यहां भक्त लगातार आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि एक करोड़ से ज्यादा लोग यहां डुबकी लगाने पहुंच सकते हैं। इन दो तस्वीरों के अलावा आप बीच वाली गोरखपुर से देखिए, यहां सुबह करीब 4 बजे ही सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया। चौथी तस्वीर आप कानपुर से देखिए.. यहां भी भक्त गंगा स्नान के लिए पहुंचे हैं.. और पांचवीं तस्वीर हरिद्वार की है, यहां लोगों ने गंगा स्नान किया.. और आस्था की डुबकी लगाई.. इस दौरान भक्तों की भीड़ भी यहां लगातार बढ़ती जा रही है।