'Mukhtar का यूपी आना सिर्फ Yogi जी की वजह से हुआ, मैं उनका आभारी हूं' | Manna Singh Hatyakand
ABP Ganga
Updated at:
06 Apr 2021 11:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमऊ में मन्ना सिंह हत्याकांड के पैरोकार अशोक सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि मुख्तार के यूपी आने से पीड़ितों को न्याय की उम्मीद मिल गई. अशोक सिंह ने कहा कि कोई सरकार होती तो न्याय न मिलता. मुख्तार अंसारी को यूपी लाने में योगी सरकार का मेहनत सफल हुई है. इसके लिए सीएम योगी का सपरिवार जीवन भर आभारी रहूंगा.