Meerut की इस टीचर ने बदली Primary School की सूरत, देखकर आप भी करेंगे तारीफ |ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
04 Sep 2020 06:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कोरोना काल में जहां एक तरफ फीस माफ के लिए जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. जहां सरकार इस बात का निर्णय नहीं ले पा रही है कि स्कूल खोले जाएं या नहीं. वहीं, मेरठ से एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है. मेरठ की शिक्षिका सारिका गोयल को प्राइमरी स्कूल की दशा और दिशा बदलने के लिए राज्यस्तरीय पुरस्कार से नवाज़ा जा रहा है. सारिका गोयल ने मेरठ के भूडबराल प्राथमिक विद्यालय को एक कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज़ डेवलप किया है. जिसकी प्रसंसा इलाके से लेकर शिक्षा विभाग तक हो रही है. सारिका गोयल आदर्श प्राथमिक विद्यालय में बतौर प्रिंसिपल कार्यरत हैं. शिक्षा के क्षेत्र में तकरीबन तैंतीस वर्षों का अनुभव रखने वाला सारिका जब यहां शिक्षण के लिए आईं. तो यहां की हालत बेहद खराब थी. सारिका ने इस स्कूल की दशा बदलने की ठानी और देखते ही देखते इस स्कूल की काया पलट कर दी. आज इस स्कूल के चर्चे दूर दूर तक हैं.