भीड़तंत्र का खौफनाक इंसाफ, शहर-शहर दिखा भीड़ का कहर
nancyb
Updated at:
27 Aug 2019 07:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
शहर-शहर बेकाबू होती भीड़ का तांडव जारी है। उत्तर प्रदेश के चार अलग-अलग शहरों से आईं भीड़तंत्र के अंधे इंसाफ की तस्वीरें भयावह हैं। बच्चा चोरी का अफवाह के चलते जल्लाद बनती भीड़ ने कहीं बुजुर्गों पर कहर बरपाया, तो कहीं महिला के साथ जानवरों जैसा सुलूख किया। कैसे भीड़ बनी इतनी खौफनाक इस रिपोर्ट में देखिए...