Moradabad में Night Curfew का उल्लंघन करने पर मिलेगी ये सजा | Covid
ABP Ganga
Updated at:
10 Apr 2021 08:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने की वजह से यहां 16 अप्रैल तक के लिए रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिला अधिकारी के आदेश के बाद रात के दस बजते ही यहां सभी बाज़ार, होटल और रेस्टोरेंट सब कुछ बंद करा दिया गया. रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. सिर्फ आवश्यक वास्तु और इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े लोगो को ही रात में निकलने की इजाज़त है . यहां रात दस बजे के बाद सड़कों पर पुलिस की गाड़ियां दौड़ने लगीं और खुद जिले के एसएसपी प्रभाकर चौधरी और एसपी सिटी अमित कुमार आनंद कर्फ्यू का पालन कराते हुए नज़र आये . हमारे संवाददाता उबैदुर्रहमान रात्रि कर्फ्यू का जायजा लेने के लिए कार से मुरादाबाद की सड़कों पर निकले और शहर के अलग अलग इलाकों में पहुंचकर इस बात की पड़ताल की कि मुरादाबाद के लोग कोरोना संक्रमण को लेकर कितना सजग हैं और रात्रि कर्फ्यू का कितना पालन कर रहे हैं, इस दौरान उबैदुर्रहमान ने मुरादाबाद के एसपी सिटी अमित कुमार आनंद से भी बात की आइये देखते हैं मुरादाबाद से उबैदुर्रहमान की ये रिपोर्ट