मुद्दे की बात: 100 में से महज 32 गुनहगारों को मिलती है सजा
manishn
Updated at:
24 Dec 2019 10:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मुद्दे की बात में आज बेहद अहम बात होने जा रही है...अहम इसलिए कि सवाल आधी आबादी पर होने वाले जुल्म का है...और इस जुल्म और गुनाह के बाद होने वाली सजा की तादाद इतनी मामूली है कि हौसला टूट जाता है....हकीकत ये है कि 100 में से महज 32 गुनहगारों को सजा मिलती है...लेकिन बीते कुछ वक्त में जिस तरह से अदालतों ने जिस तरह रेप जैसे संगीन गुनाहों में सजा सुनाई है...उसने इंसाफ की नई उम्मीद जगाई है....हमें ये याद रखना होगा...इसमें सेंगर जैसे दरिंदों का इंसाफ भी है...