MUST WATCH: संतो की चौपाल.... सीधे अयोध्या से
ABP Ganga
Updated at:
29 Jul 2020 12:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
5 अगस्त आने वाला है.. इसके लिए राम नगरी अयोध्या में तैयारियां भी जोर शोर से चल रही हैं.. पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. खुद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से लेकर तमाम प्रशासनिक अमला भी तैयारियों की देखरेख में लगा हुआ है.. रंगाई पुताई से लेकर साफ सफाई तक जारी है.. ऐसी तैयारी है कि जिस दिन पीएम मोदी अयोध्या भूमि पूजन के लिए आएंगे.. उस दिन पूरी राम नगरी में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा.. इसके लिए प्रधानमंत्री का नाम लिखी चांदी की ईंटें भी अयोध्या पहुंचने लगी हैं.. इन ईंटों पर मुहूर्त की टाइमलाइन दर्ज है.. ईंट पर 5 अगस्त 2020 के साथ साथ समय 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकंड शुभ मुहूर्त लिखा गया है.. बताया जाता है कि इन्हीं ईंटों से पीएम मोदी विधिवत शिलान्यास करेंगे.. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष के उत्तराधिकारी और राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य कमल नयन दास ने बताया कि इस तरह की कई चांदी की ईंट दिल्ली समेत अलग-अलग स्थानों से आई हैं.. अब ये प्रधानमंत्री के ऊपर है कि वो चांदी की ईंट से शिलान्यास करते हैं कि पत्थर की शिला या किसी और ईंट से.. लेकिन इन सब ईंटो पर दिनांक 5 अगस्त 2020.. समय 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकंड शुभ मुहूर्त अंकित है.. साथ ही इसे भेजने वाले का अलग अलग नाम भी दर्ज है..