Rishiganga के मुहाने पर 'झील बम', टला नहीं है सैलाब का खतरा ? | Uttarakhand Glacier Burst
ABP Ganga
Updated at:
11 Feb 2021 10:16 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
चमोली में आए सैलाब का खतरा अब भी कम नहीं हुआ और ये दावा किया है. एक जियोलॉजिकल एक्सपर्ट ने जो कि HNB यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं. प्रोफेसर नरेश राणा की मानें तो जहां पर सैलाब आया था. उस जगह के मुहाने पर झील बन गई है और यहां पर पानी इकठ्ठा हो रहा है यानि ये खतरा अब और बड़ा होता दिखाई दे रहा है. अब आपको सिलसिलेवार ढंग से समझाने की कोशिश करते हैं कि यहां हुआ क्या है. दरअसल, जो सैलाब आया वो बेहद तेजी के साथ नीचे आया.