जिंदगी न मिली दोबारा | Operation Daredevil
nancyb
Updated at:
10 Jul 2019 06:46 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
वो निकले तो थे दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे मुश्किल पर्वत श्रृंखला नंदा देवी को फतह करने के लिए, लेकिन लक्ष्य हासिल करने से पहले ही उनके सारे सपने चकनाचूर हो गए। कैसे उन पर्वतारोहियों का मुश्किलों से सामना हुआ। कैसे मौसम उनके मिशन में आड़े आया और अचानक कैसे सबकुछ खत्म हो गया। एक वीडियो इन सारे सवालों का जवाब देगा। इसके बाद कैसे 24 दिन तक चला दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन। नंदा देवी पर्वत श्रृंखला की बर्फ से ढकी चोटियों पर लगातार 8 लापता पर्वतारोही के शव को तलाशने की जद्दोजहद के बाद आईटीबीपी के जवानों ने किस तरह दुनिया में इंसानियत की मिसाल कायम की। दिखाएंगे आपके एबीपी गंगा की स्पेशल स्पोर्ट जिंदगी न मिली दोबारा।