Pahad Prabhat: पानी की तलाश में जंगल से रिहायशी इलाके में पहुंचा हाथियों का झुंड | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
28 Jun 2020 12:00 PM (IST)
![ABP News ABP News](https://vodcdn.abplive.in/2020/06/674b43ba9c22af22f6120dd554f4877d.jpg)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अब बात कोटद्वार की, जहां एक हाथियों का झुंड जब सड़क पर आ गया तो लोगों में हड़कंप मच गया। कोटद्वार रैंज के जंगल से हाथियों का झुंड सिद्धबली मंदिर के पास आ गया। जिसको देखकर वहां अफरा तफरी का माहौल मच गया। इसके बाद वहां वनकर्मी मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभालकर हाथियों को वहां से निकाला।