Panchayat Chunav: बनना है प्रधान, लेकिन नहीं पता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम
ABP Ganga
Updated at:
10 Apr 2021 08:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं पहले चरण के लिए नामांकन पूरा हो चुका है, और अब दूसरे चरण के लिए भी नामांकन का आज आखिरी दिन है। आज एबीपी गंगा की टीम लखनऊ के बख्शी का तालाब ब्लॉक पहुंची। यहां तमाम लोग पंचायत चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे थे। दरअसल ब्लॉक में ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र दाखिल हो रहे हैं। यहां हमने गांव की सरकार का हिस्सा बनने की ख्वाहिश रखने वाले नेता जी लोगों से कुछ सवाल पूछे कुछ ऐसे सवाल जो सामान्य ज्ञान से जुड़े थे कुछ पंचायत से जुड़े सवाल थे लेकिन ज्यादातर उम्मीदवार हमारे इस टेस्ट में फेल ही साबित हुए। कुछ को तो ना मुख्यमंत्री का नाम पता है ना प्रधानमंत्री का नाम पता है। और राज्यपाल का नाम तो भूल ही जाईये। कुछ लोग सिर्फ इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं कि उनको किसी और ने यह कह दिया है की चुनाव लड़ लो । वही कुछ महिला उम्मीदवारों से भी हमने बात की उन्होंने भी कुछ अजब-गजब जवाब हमको दिए। देखिये हमारी खास पड़ताल नेताजी के ज्ञान का टेस्ट।