Dhanteras 2019: कर लो खरीदारी.. होगी 'धनवर्षा'
nancyb
Updated at:
25 Oct 2019 04:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दीपावाली आने में सिर्फ दो दिन बचे हैं. लिहाजा उससे पहले आज धनतेरस का त्योहार है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रियोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस दिन से ही दीपावली पर्व का प्रारंभ हो जाता है.. इस पर्व पर भगवान धन्वंतरि की पूजा का विधान है. मान्यताओं के मुताबिक अमृत कलश लेकर भगवान धनवंतरी समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे. इन्हें आरोग्य का देवता कहा जाता है और धन के देवता कुबेर का प्राकट्य प्रदोष काल शाम के समय हुआ था। इसलिए इस दिन लक्ष्मी कुबेर की पूजा और यमदीप के साथ खरीदारी करना श्रेष्ठ रहता है.. इसके लिए देशभर में बाज़ारों में चहल पहल बढ़ गई है.. इस विशेष मुहूर्त में घर, गहने, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े आदि खरीदना लाभकारी माना जाता है.