प्रयागराज में हेलमेट न लगाने के लोगों ने बताए अजीबो-गरीब बहाने- कोई बोला बाल झड़ रहे, तो कोई...
nancyb
Updated at:
03 Sep 2019 01:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ट्रैफिक के नये नियम लागू होने और जुर्माने की रकम में भारी बढ़ोत्तरी होने के बावजूद संगम नगरी प्रयागराज के लोगों की सोच में कोई खास बदलाव नहीं आया है। यहां ज़्यादातर लोग अब भी बिन हेलमेट के तेजी से सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। बाइक व स्कूटी पर तीन सवारियां नजर आ रही हैं। कार सवार अधिकतर लोग अब भी सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। रेड सिग्नल होने के बावजूद वाहन चलाने में लोग संकोच नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं, ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर लोग बहस करने व सिफारिशी फोन कराने में भी नहीं हिचक रहे हैं। हालांकि ट्रैफिक पुलिस अब पहले से ज़्यादा मुस्तैद नजर आ रही है। पहले के मुकाबले ज़्यादा स्टाफ होने से हर चौराहे पर मुस्तैदी नजर आ रही है। प्रयागराज को बुद्धिजीवियों का शहर कहा जाता है, लेकिन यहां आधे से भी ज़्यादा लोग अब भी ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस के अफसरों का मानना है कि लोगों में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। लोग अब ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगे हैं। हालांकि बदलाव की प्रक्रिया थोड़ी धीमी है। माना यह जा रहा है कि पकड़े जाने पर जब लोग भारी जुर्माना भरेंगे, तभी उनकी आदत में बदलाव आएगा।