मंडी में ऐसा क्या हुआ, कि Pilibhit के DM बन गए 'हीरो'| ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
14 Oct 2020 10:53 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश के पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो मंडी का है. उनके इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा, वो उनका मुरीद हो गया. दरअसल, मंडी समिति में औने-पौने दामों पर धान खरीद की शिकायतों पर डीएम पुलकिल खरे औचक मंडी पहुंच गए. जहां 1 हजार से लेकर 1200 तक धान बेचने को मजबूर किसानों और अव्यवस्थाओं को देखकर डीएम साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसको लेकर उन्होंने वहां मौजूद डिप्टी ARMO को जमकर फटकार भी लगाई. इस दौरान डीएम पुलकित खरे ने कहा कि मेरे लिए किसान सबसे पहले हैं. इसके लिए अगर मुझे यहां रोज आना भी पड़ा, तो आऊंगा. इतना ही नहीं, डीएम ने चार सेंटर प्रभारी निलंबित कर दिया. साथ ही, उन्होंने धान खरीद की व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी एसडीएम को सौंप दी.