पिथौरागढ़ : मुनस्यारी में अब तक नहीं सुधरे हालात ,लोगों के सामने खानेपीने की चीजों का संकट
ABP Ganga
Updated at:
12 Aug 2020 09:11 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिथौरागढ़ के मुनस्यारी आपदा के कई दिन बाद भी हालात अभी तक सामान्य नहीं हो पाए हैं। सड़कें ध्वस्त हैं ऐसे में अब इलाके में खाने पीने की चीजों की भी किल्लत होने लगी है। हरड़िया के पास थल- मुनस्यारी मोटरमार्ग बारिश और भूस्खलन की वजह से फिर से बाधित है। इसी क्षेत्र के तेजम के बांथी गूठ में बारिश, भूस्खलन से 5 मकान खतरे की जद मे आ गए है। घरों के अंदर मलबा भर गया है, जिस वजह से इन घरों में रहने वाले लोगों को शिफ्ट किया गया है। नाचनी-बांसबगड़ सड़क तल्ला जौहार इलाके की लाइन लाइन है। इससे इलाके के ज्यादातर गांव के लोगों का आना जाना होता है। ऐसे में लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है।