PM Modi Speech: Corona को लेकर चेताया, Vaccine को लेकर कही ये बात | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
20 Oct 2020 09:22 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना और उसकी वैक्सीन को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों में तेजी नजर आ रही है. लोग अब घरों से बाहर निकल रहे हैं. त्योहारों की रौनक अब धीरे-धीरे लौट रही है. मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस अब तक नहीं गया है. आज देश में कोरोना का रिकवरी रेट अच्छा है. भारत में प्रत्येक 10 लाख में मृत्यु दर 83 % है. कोरोना मरीजों के लिए 90 लाख से ज्यादा बेड हैं 12 हजार क्वारंटीन सेंटर हैं. देश में टेस्ट की संख्या 10 करोड़ के पार. मोदी ने लोगों को सचेत किया कि कोरोना संक्रमण में ढिलाई बिलकुल सही नहीं. बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें. कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं . जब तक पूरी सफलता नहीं मिल जाती लापरवाही नहीं. कोरोना से लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना हैं. कोविड वैक्सीन की बात करते हुए मोदी ने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिक वैक्सीन के लिए जी जान से जुटे हैं. कोरोना की वैक्सीन जब भी आएगी लोगों तक पहुंचाएगी.