Corona Vaccine लगवा चुके लोगों से PM Modi ने पूछा ये सवाल | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
22 Jan 2021 11:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
22 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के दूसरे दिन पूरे देश में वैक्सीन लगाई गई. इस बीच पीएम मोदी ने देशवासियों से संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के तीन केंद्रों पर छह लोगों से वर्चुअल संवाद किया. पीएम मोदी का ऐसे लोगों से संवाद हुआ जो पहले चरण में वैक्सीन लगवा चुके हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन को लेकर उनके अनुभव साझा करने को कहा. जिसमें वैक्सीन लगवाने लोगों ने बताया कि किसी को कोई दिक्कत या साइड इफेक्ट नहीं हुआ है. ये टीका पूरी तरह सुरक्षित है. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि अपने ऊपर वैक्सीन लगवाने के बाद पूरा काम भी किया. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने अपने संवाद के दौरान कहा कि वैक्सीन हमारे वैज्ञानिकों और डाक्टरों ने बनाया है. हमें अपने वैज्ञानिकों पर भरोसा रखना चाहिए. ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. पीएम मोदी ने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. आज दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम हमारे देश में चल रहा है और इसके पहले दो चरणों में 30 करोड़ देशवासियों को टीका लगाया जा रहा है. आज दुनिया की वैक्सीन की सबसे बड़ी जरूरत को लेकर भारत पूरी तरह आत्मनिर्भर है. इतना ही नहीं, भारत अनेकों देशों की मदद भी कर रहा है. वाराणसी में प्रथम चरण में लगभग 20,000 से ज़्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी और इसके लिए 15 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.