'आग का गोला' बनीं चलती कार, बाल-बाल बची जान | Pradesh 360 | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
12 Mar 2021 10:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
चलती कार में आग लगने की दो दो घटनाएं सामने आई है...पहली तस्वीर वाराणसी की है...जहां चलती कार आग के गोले में तब्दील हो गई...आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते उसने पूरे कार को अपनी चपेट में ले लिया...गनीमत ये रही कि कार सवार किसी तरह अपनी जान बचा पाया..बाद में आग पर काबू पाया गया...जब तक कार का काफी हिस्सा जल चुका था...ये आग बाबतपुर रोड पर चलती कार में लगी थी....वहीं दूसरी तस्वीर गाजियाबाद की है...जहां राजनगर एक्सटेंशन रोड पर चलती कार आग का गोला बन गई...तस्वीरों देखा जा सकता है कि आग ने कार को किस तरह अपनी चपेट में ले लिया है...इस दौरान कार सवार ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई...