संगम किनारे लेटे हुए हनुमान मंदिर में आई गंगा, भक्तों में खुशी
ABP News Bureau
Updated at:
19 Aug 2019 06:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
प्रयागराज में गंगा और यमुना के जलस्तर में पिछले दो दिनों से हो रही बढ़ोतरी के बाद रविवार की रात को संगम किनारे लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर बाढ़ के पानी में समा गया। संगम की धरती पर स्थित पौराणिक महत्व के इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के साथ ही समूचा मंदिर परिसर गंगा की बाढ़ के पानी में डूब गया और प्रयाग के नगर देवता को अपने आंचल में लेकर उन्हें स्नान कराया है। मान्यताओं के मुताबिक़ जिस साल गंगा का पानी इस प्राचीन मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति तक पहुंचता है, उस साल इलाहाबाद में कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आती और हर तरफ शांति रहती है। मंदिर में गंगा का पानी आने के बाद श्रद्धालुओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और सैकड़ों लोग घुटने भर पानी में चलकर हनुमान जी के दर्शन-पूजन को मंदिर में पहुंचे। पौराणिक महत्व वाला यह दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां हनुमान जी आराम की मुद्रा में लेटकर अपनों भक्तों को दर्शन देते हैं।