संगीतकारों की टोली ने भजन और गीतों से किया रामलला का गुणगान, आप भी सुनें
nancyb
Updated at:
11 Nov 2019 02:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण की राह साफ हो गई है। राम भक्तों में अब इस बात की उत्सुकता है कि कब ट्रस्ट का गठन होगा और कब मंदिर का निर्माण शुरू होगा। देश के माहौल के मद्देनज़र संगम नगरी प्रयागराज के राम भक्त अदालत के फैसले को लेकर सड़कों पर जश्न तो नहीं मना रहे हैं, लेकिन घरों और मंदिरों में रामधुन गाते हुए सादगी के साथ इसका स्वागत जरूर कर रहे हैं। प्रयागराज में गीतों और भजनों के जरिये जहां भगवान राम की महिमा का बखान किया जा रहा है, तो वहीं शांति व अमन चैन का संदेश देने वाले भजनों और तरानों के जरिये आपसी एकता व भाई चारा बनाए रखने की अपील भी की जा रही है। प्रयागराज के नैनी इलाके के पंचमुखी हनुमान मंदिर में गीतों और भजनों को पेश कर भगवान की महिमा का बखान करने वाली कुछ संगीतकारों की टोलियों के साथ चौपाल लगाई हमारे संवाददाता मोहम्मद मोईन ने।