'Sangam पहुंचने वाला गंगाजल न तो पीने लायक, न ही आचमन करने लायक'| Prayagraj | Magh Mela
ABP Ganga
Updated at:
09 Jan 2021 09:40 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
धर्म की नगरी प्रयागराज में अगले हफ्ते से माघ मेले की शुरुआत हो रही है. जिसमें करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, लेकिन माघ मेला शुरू होने से आसपास का गंगाजल इतना प्रदूषित होकर आ रहा है कि उसका रंग कहीं लाल तो कहीं मटमैला सा नज़र आ रहा है. खुद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अफसरों ने भी यह माना है कि संगम पहुंचने वाला गंगाजल न तो पीने लायक है और न ही आचमन करने लायक. तमाम श्रद्धालु तो गंगाजल की इस हालत को देखने के बाद यहां आस्था की डुबकी लगाए बिना ही मायूस होकर व्यवस्था को कोसते हुए वापस चले जा रहे हैं और साधु-संतों ने अब आंदोलन की चेतावनी दे दी है.