Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budget Session: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को याद आए 'प्रणब दा', Corona काल के लिए कही ये बात
ABP Ganga
Updated at:
29 Jan 2021 11:43 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से संसद के बजट सत्र का आगाज हो गया है. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौर में हो रहा संसद का ये संयुक्त सत्र बहुत महत्वपूर्ण है. नया वर्ष भी है और नया दशक भी और इस वर्ष हम आज़ादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में हमने अनेक देशवासियों को असमय खोया. हम सभी के प्रिय और मेरे पूर्ववर्ती राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन भी कोरोना काल में हुआ. संसद के 6 सदस्य भी कोरोना की वजह से असमय हमें छोड़कर चले गए. मैं सभी के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे संतोष है कि मेरी सरकार के समय पर लिए गए सटीक फैसलों से लाखों देशवासियों का जीवन बचा है. आज देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या भी तेजी से घट रही है और जो संक्रमण से ठीक हो चुके हैं उनकी संख्या भी बहुत अधिक है. वहीं, भारत में बनी कोरोना वैक्सीन का भी उन्होंने जिक्र किया.