Hathras में दंगे के पीछे कुछ विदेशी शक्तियों के हाथ, Yogi सरकार कराएगी जांच| ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
07 Oct 2020 06:46 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
हाथरस मामले में फंडिंग के सबूत मिले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दंगों के लिए हुई 100 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग हुई. 50 करोड़ रुपये मॉरीशस से भेजे गए. 15 करोड़ इस्लामिक देशों से आये. हाथरस में दंगे के पीछे कुछ विदेशी शक्तियों के हाथ. यूपी सरकार सभी की भूमिका की जांच कराएगी. कुछ स्थानीय विपक्षी नेता भी भड़काने में शामिल.
राजनीतिक दलों की भी भूमिका की जांच कराएगी सरकार. हाथरस से संबंधित सभी मामले FIR CBI को दिए जाएंगे. वहीं, मथुरा कोर्ट में PFI के चारों सदस्यों की कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.आपको बता दे कि सभी पीएफआई हाथरस में दंगा फैलाने के लिए जाने की साजिश का आरोप है . इनके पास से मोबाइल लैपटॉप और भड़काऊ साहित्य बरामद हुआ था. मांट थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे से हुई थी गिरफ्तारी.
राजनीतिक दलों की भी भूमिका की जांच कराएगी सरकार. हाथरस से संबंधित सभी मामले FIR CBI को दिए जाएंगे. वहीं, मथुरा कोर्ट में PFI के चारों सदस्यों की कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.आपको बता दे कि सभी पीएफआई हाथरस में दंगा फैलाने के लिए जाने की साजिश का आरोप है . इनके पास से मोबाइल लैपटॉप और भड़काऊ साहित्य बरामद हुआ था. मांट थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे से हुई थी गिरफ्तारी.