'Tandav' ने Ayodhya के संत को इतना ज्यादा गुस्सा दिला दिया, कि दे डाली इतनी बड़ी धमकी | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
20 Jan 2021 10:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
भगवान शिव का रूप, हाथ में त्रिशूल, नाम शिवा और जुबान पर भद्दी गालियां. ये वेब सीरीज तांडव का वो दृश्य है. जिसको लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. अलग- अलग शहरों में आधा दर्जन से शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं. यूपी पुलिस की एक टीम मुंबई में हैं. जो फिल्म के निर्देशक, लेखक और भारत में अमेजन के हेड से पूछताछ करने गई है, लेकिन वेब सीरीज के जरिए जिस तरीके से हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया है. उसको लेकर लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है. आज मेरठ के कमिश्नरी चौक पर हिंदू राष्ट्र सेवा संघ के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन किया. सीतापुर के लालबाग पार्क में राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना और आजाद हिंद भगत संगठन के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन किया. एटा में दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह ने तांडव की स्टार कास्ट के मुंह पर कालिख पोतने की चेतावनी दी. वहीं, इस विरोध के बीच तांडव डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र ने पूरी टीम की तरफ से माफी मांगते हुए एक स्टेटमेंट रिलीज़ किया है. जिसमें कहा गया है कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो माफी मांगते हैं, लेकिन जब विरोध खत्म नहीं हुआ तो तांडव के डायरेक्टर अली जफर की तरफ से एक और स्टेटमेंट रिलीज़ किया. जिसमें कहा गया कि जिन सीन्स पर आपत्ति उठाई गई है. उन्हें शो से हटाया जाएगा, लेकिन सवाल इस बात का है कि तांडव में से वो सीन अभी तक नहीं हटाए गए हैं, जिनको लेकर विरोध हो रहा है. अयोध्या के संत राजू दास ने कहा है कि माफी से काम नहीं चलेगा. अयोध्या में संत परमहंस ने सैफ अली खान और तांडव के निर्देशक की फोटो तलवार में लगाकर जलाई. साधू-संतों का साफ कहना है कि सनातन धर्म को एक साजिश के तहत अपमानित किया जा रहा है और ये खेल लगातार ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए किया जा रहा है, क्योंकि अब तांडव के विरोध के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी सेंसर के अधीन लाने की मांग तेज हो गई है. ताकि तांडव जैसी बेकाबू सीरीजों पर काबू किया जा सके.