Purab Pashchim: यूपी में मूसलाधार बारिश से मुसीबत, उफान पर नदियां, लोगों की उड़ी नींद | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
15 Jul 2020 06:26 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बारिश आई और कहीं खुशी तो कहीं मुसीबत साथ लाई है। इस झमाझम बारिश से खुशी कम मुश्किलें ज्यादा हैं। यूं तो देश भर में बारिश, बाढ़ से हाहाकार है। आपको यूपी की 6 तस्वीरें दिखाते हैं। ये वो जिले हैं जिन पर बाढ़ का खतरा बना है। कभी भी यहां बाढ़ से तबाही मच सकती है। गोंडा में बारिश के चलते शहरी क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलभराव के हालात हैं। हालात ऐसे हैं कि किसानों की 20 हजार बीघा फसल डूब गई है, जिससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान है तो वहीं सिद्धार्थनगर में जहां नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोगों की नींद उड़ी हुई है और बाढ़ जैसे हालात हैं। श्रावस्ती में भी राप्तनी नदी के उफान पर आने के चलते दर्जनों गांव में संकट आ गया है। उधर बस्ती, गोरखपुर औ मऊ में एक जैसी ही तस्वीर है। खतरे के साये में लोग रहने को मजबूर हैं। ।