Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajneeti With Rajendra Dev: वकीलों की हड़ताल कितनी जायज ?
ABP News Bureau
Updated at:
02 Mar 2020 11:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज जो हुआ वो सूबे के उन गरीबों के लिए अहम था, जिनके मुकद्दमे यूपी की अनेकों छोटी बड़ी अदालतों में लटके हैं। ये दिन वकीलों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि वो हड़ताल पर थे। ये हड़ताल, वकीलों पर हो रहे हमलों, सरकार और पुलिस द्वारा इन मामलों में कड़ी कार्वाई ना करना, मृतक वकीलों के परिवारों को मिलने वाली आर्थिक मदद में सहयोग ना करना और बार काउंसिल द्वारा जारी सीओपी कार्ड को ही मान्य किए जाने को ले कर थी। ये मामला आज खत्म नहीं बल्कि शुरू ही हुआ है। मार्च महीने के हर सोमवार को वकील हड़ताल पर रहेंगे। मतलब इसी महीने में अभी 4 दिन और हड़ताल होगी। अदालतों के बाहर नारेबाजी होगी। प्रदर्शन होगा और तो और 15 अप्रैल को सारे उत्तर प्रदेश के वकील अपनी ड्रेस पहन कर लखनऊ पहुंचेगे और विधान सभा का घेराव करेंगे। इसके अलावा वकीलों की सरकार से नाराजगी इतनी ज्यादा है कि वो 30 मार्च को सारी अदालतों के बाहर यूपी सरकार का पुतला जलाएंगे।