Rajneeti With Rajendra Dev: कोरोना से निपटने में जिम्मेदारी पूरी तरह निभा रहें है निजी अस्पताल ?. ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
10 Apr 2020 10:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज बात प्राईवेट अस्पतालों की, सारा देश सरकारी अस्पतालों के उन डाक्टर्स को सलाम कर रहा रहा है, जो तमाम खतरे मोल ले कर करोना पीड़ितों की जाम बचाने में लगे हुए हैं लेकिन कई शिकायतों के बाद यूपी की सरकार को एक आदेश जारी करना पड़ा कि निजी अस्पताल खुले रहें और मरीजों की हर संभव मदद करें, उनका उपचार करें। सरकार की ओर से ये आदेश मुख्यसचिव को 30 मार्च को जारी किया। जिलाधिकारियों को लिखे इस पत्र में मुख्यसचिव ने साफ साफ लोगों की शिकायतों का जिक्र किया था। ऐसा ही आदेश देहरादून के जिलाधिकारी को भी जारी करना पड़ा, चेताना पड़ा कि अगर कोई मरीज बिना इलाज किसी निजी अस्पताल से वापस लौटा तो हमें कार्रवाई को मजबूर होना पड़ेगा। ऐसे आदेशों के बाद हमने तमामशहरों का सच जानना चाहा।