राजनीतिः कौन जीतेगा ‘चौकीदार चोर’ बनाम ‘भ्रष्टाचारी नंबर-1’ की लड़ाई ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव के सिर्फ दो चरण बाकी हैं और यूपी में लड़ाई अब पूर्वांचल की बची है। 27 सीटों का ये रण ख़ासा निर्णायक रहने वाला है, जिसे सभी पार्टियां बखूबी समझ रही हैं। 2014 में आजमगढ़ की सीट को छोड़ दें तो बाकी सभी सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगियों का कब्जा रहा लेकिन इस बार गणित थोड़ी बदली है क्योंकि तब सपा और बसपा बंटे थे आज एक साथ हैं।
कांग्रेस की अगुवाई के चेहरे पुराने थे। इस बार कांग्रेस की कमान राहुल के हाथ में है तो पूर्वांचल का जिम्मा बहन प्रियंका के पास, जो महासचिव हैं। आखिरी दौर की ये जंग अब सीधे-सीधे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर टिक गई है। ये वो मुद्दा है जिसे लेकर राहुल गांधी लंबे समय से पीएम मोदी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर इमोशनल अटैक करते हुए लड़ाई को राजीव गांधी और बोफोर्स कांड तक पहुंचा दिया है।