राजनीतिः क्या मोदी के 'मिशन कश्मीर' से कश्मीर घाटी की सियासी तस्वीर बदलेगी ?
ABP News Bureau
Updated at:
13 Jun 2019 07:40 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दिल्ली से करीब ढाई हजार किलोमीटर दूर किर्गीस्तान में कुछ ही देर में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक होगी। जिसमें एक बार फिर भारत और पाकिस्तान एक मंच पर होंगे। जहां नरेंद्र मोदी से आमना-सामना करने वाले इमरान खान के लिए सबसे बड़ी मुश्किल होगी कि फिर एक बार अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी के सामने शर्मिंदगी से कैसे बचा जाए क्योंकि भारत से शांति बहाली की आड़ में आतंकवाद को बढ़ावा देने का पाकिस्तानी कुचक्र पिछले लंबे वक्त से बेकार पड़ा है और दहशतगर्दी के मुद्दे पर पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका पाकिस्तान अब अपने वजूद की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो चुका है। हालांकि पाकिस्तान अब भी कश्मीर में अपना छद्म युद्ध जारी रखे हुए है। जिसकी मिसाल है बुधवार को अनंतनाग में हुआ आतंकी हमला लेकिन अब भी पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी में शांति बहाली के दिखावे की कोशिशें जारी हैं लेकिन मोदी सरकार की तरफ से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में किसी भी तरह के यू-टर्न की उम्मीदें धुंधली हैं।