Rajyanama: करवट बदल रही उत्तराखंड की राजनीति, मुखर हो रही कांग्रेस | (Part-1) | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
05 Jul 2020 11:43 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कोरोना से निकलकर प्रदेश की राजनीति का ऊंट अब करवट बदल रहा है। अब चुनाव की दशा और दिशा चुनावी होती दिख रही है। खासतौर पर पिछले एक पखवाड़े में जो सियासी घटनाक्रम घटित हुआ उसमें कहीं न कहीं चुनावी तैयारियों की आहट सुनाई दे रही है। चुनाव में अभी डेढ़ दो साल बाकी हैं लेकिन कांग्रेस जिस तरह से मुखर हो रही है उससे यही लगता है कि जैसे चुनावी रणभेरी बजने ही वाली है। कोरोना के बाद उत्तराखंड में कांग्रेस का फोकस पूरी तरह से महंगाई पर है, इसी मुद्दे पर धरने प्रदर्शन किये जा रहे है। शायद कांग्रेस को लगता है कि इस समय कोरोना से भी महत्वपूर्ण मुद्दा यदि कोई है तो वो महंगाई है। उधर भाजपा भी जवाब देने के लिए तैयार तो है लेकिन उसके सामने संकट यह है कि वो हर रोज बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम क पीछे क्या वजह बताये, इसलिए भाजपा चुप है।