केंद्रीय मंत्री निशंक का अजीब दावाः महर्षि चरक ने की थी अणु की खोज
ABP News Bureau
Updated at:
11 Aug 2019 06:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। उनका बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। परमाणु और अणु की खोज का दावा पश्चिम के देश करते हैं लेकिन उन्होंने इसका श्रेय भारत को दिया है। उन्होंने दावा किया है कि परमाणु और अणु की खोज चरक ऋषि ने की थी। उन्होंने नासा की एक रिपोर्ट का जिक्र करते यह भी कहा कि अगर बोलने वाले कंप्यूटर अस्तित्व में आए तो ये संस्कृत की मदद से ही संभव होगा। निशंक के दावे को स्टूडेंट्स तथ्यों से परे बता रहे हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि निशंक ने भाषण में जो कुछ भी बोला वो इंटरनेट पर वायरल होने वाली अफवाह भर थी।
दरअसल, IIT बॉम्बे के 57वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि नासा भी मानता है कि संस्कृत प्रोग्रामिंग के लिए सबसे अधिक वैज्ञानिक भाषा है क्योंकि नासा ने कहा था कि निकट भविष्य में अगर बोलने वाले कंप्यूटर वास्तविकता बनते हैं तो यह केवल संस्कृत के बल पर ही संभव हो सकेगा। छात्रों ने कहा कि एक साल पहले इंटरनेट पर नासा के मिशन संस्कृत से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के संबोधन में इंटरनेट पर वायरल तथ्य शामिल थे जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं।
दरअसल, IIT बॉम्बे के 57वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि नासा भी मानता है कि संस्कृत प्रोग्रामिंग के लिए सबसे अधिक वैज्ञानिक भाषा है क्योंकि नासा ने कहा था कि निकट भविष्य में अगर बोलने वाले कंप्यूटर वास्तविकता बनते हैं तो यह केवल संस्कृत के बल पर ही संभव हो सकेगा। छात्रों ने कहा कि एक साल पहले इंटरनेट पर नासा के मिशन संस्कृत से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के संबोधन में इंटरनेट पर वायरल तथ्य शामिल थे जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं।