5 लाख 84 हजार दीयों से जगमग हुई रामनगरी, अयोध्या में बना नया विश्व कीर्तिमान
ABP Ganga
Updated at:
14 Nov 2020 08:00 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अयोध्या में भव्य दिवाली की तस्वीर देखने को मिली.... रामनगरी की रौनक पर जब 5 लाख 84 हजार दीये जले.... तो जगमग दीपों से राम की नगरी जगमगा उठी... राम की नगरी में राम का गुणगान हो रहा है, पूरी अयोध्या में श्रीराम के जयकारे लगाए जा रहे हैं, वहीं सरयू के किनारे एक लेजर शो का आयोजन हुआ. इस लेजर शो के जरिए रामायण को दिखाया गया । अयोध्या में इस बार बड़े ही धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है. इस बार की दिवाली खास इसलिए भी है क्योंकि कुछ वक्त पहले ही राम मंदिर की नींव रखी गई थी ।