रत्न रहस्य : हीरे का परिवार के किस सदस्य से होता है संबंध
nancyb
Updated at:
02 May 2019 08:42 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रत्न और रिश्तों की इस खास सीरीज में आज पंडित शशिशेखर त्रिपाठी ने बताया हीरे के बारे में। लोग शुक्र ग्रह की कृपा पाने के लिए हीरा रत्न धारण करते हैं। आज आपके अपने ASTRO FRIEND शशिशेखर त्रिपाठी ने बताया कि हीरे का पूरा फल पाने के लिए हमें किस संबंध यानी रिश्ते को मजबूत करना होगा। हीरा को धारण करने के पश्चात् कौन परिवार में ऐसा है जिसके आशीर्वाद से हीरा एक्टिवेट होता है।
हीरा का संबंध होता है पत्नी से। आपके परिवार में पत्नी ही शुक्र ग्रह का कारक होती है । यदि घर में पत्नी या बहू बहुत ही कष्ट से गुजर रही हो तो शुक्र कुपित हो जाते हैं, और जब शुक्र नाराज रहेंगे तो हीरा अपना पूर्ण फल कैसे दें पाएगा। शुक्र का सीधा संबंध आपके जीवनसाथी से। जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध है, तो शुक्र का आशीर्वाद प्राप्त होने लगता है। जीवनसाथी को किसी भी प्रकार का कष्ट न दें और न ही अपशब्दों का प्रयोग करें। जीवनसाथी को हृदय से सम्मान दें। सम्मान देने से हीरा एक्टिवेट रहता है। जीवनसाथी के आने से ही जीवन में स्थिरता और माधुर्य आता है।
हीरा का संबंध होता है पत्नी से। आपके परिवार में पत्नी ही शुक्र ग्रह का कारक होती है । यदि घर में पत्नी या बहू बहुत ही कष्ट से गुजर रही हो तो शुक्र कुपित हो जाते हैं, और जब शुक्र नाराज रहेंगे तो हीरा अपना पूर्ण फल कैसे दें पाएगा। शुक्र का सीधा संबंध आपके जीवनसाथी से। जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध है, तो शुक्र का आशीर्वाद प्राप्त होने लगता है। जीवनसाथी को किसी भी प्रकार का कष्ट न दें और न ही अपशब्दों का प्रयोग करें। जीवनसाथी को हृदय से सम्मान दें। सम्मान देने से हीरा एक्टिवेट रहता है। जीवनसाथी के आने से ही जीवन में स्थिरता और माधुर्य आता है।