जानिए क्यों तपोवन टनल में फंसी जिंदगियों को बचाने में इतना समय लग रहा है? | Glacier Burst
ABP Ganga
Updated at:
11 Feb 2021 08:27 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
तपोवन टनल में बचाव अभियान जारी है. अब तक 34 लोगों के शव निकाले गए हैं, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. 170 लोग लापता चल रहे हैं. इस बीच राज्यपाल रानी बेबी मौर्या आज तपोवन जाएंगी. गौरतलब है कि त्रासदी के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सेना के साथ-साथ एसडीआरआफ, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवान लोगों को बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. तपोवन की उस टनल से भी मलबा हटाने का काम लगातार जारी है, जिसमें कई लोग फंसे हुए हैं. दरअसल इस टनल में 30 से 35 लोगों के फंसे होने की जानकारी सामने आई है. टनल में मलबा इस कदर घुस चुका है कि आगे के रास्ते को साफ करके वहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो रहा है. हलांकि जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक, रेस्क्यू में जुटे भारतीय सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवान अबतक 120 मीटर की मिट्टी हटा चुके हैं. टनल से मलबा हटाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें लगातार काम कर रही है. इस टनल में अब भी 180 मीटर तक मलबा हटाना बाकी है. तब कहीं जाकर रेस्क्यू में जुटे जवान टनल में फंसे लोगों तक पहुंच सकते हैं.