फतेहपुर : उफनाई यमुना, जोखिम भरा सफर, जिलों के जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी। UP Flood
ABP Ganga
Updated at:
28 Aug 2020 10:42 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी यमुना में ब्रिज ना बनने से उफनाई यमुना नदी में नाव के सहारे जान जोखिम में डालकर राहगीर निकलने को मजबूर हो रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। जबकि औगासी में 2008 में बसपा में सरकार द्वारा पास किया गया.. लेकिन सरकारें बदल गई.. पर यमुना ब्रिज नहीं बना.. जिसके कारण बांदा और फतेहपुर के वासियों को नाव में जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ रहा है। वहीँ राहगीरों की मानें तो पहले तो स्टीमर चलती थी.. लेकिन आज यहाँ स्टीमर न चलने की वजह से नाव के सहारे इस पार आना पड़ता है । इससे कई हादसे तक हो जाते हैं, जिला प्रशासन से लोग स्टीमर चलवाने की मांग कर रहे है.. हालांकि जिले के जिम्मेदार अधिकारी मीडिया से कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं ।