RTI में बड़ा खुलासाः देवभूमि में घट रहा महिलाओं का मान, बढ़ते जा रहे ये मामले ! | Uttarakhand Prime
ABP Ganga
Updated at:
04 Jan 2021 11:49 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तराखंड बनने के बाद से ही रेप के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आरटीआई से हुए खुलासे मे हलद्वानी के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिका ने इस बात की जानकारी दी है. उनके मुताबिक प्रदेश में रेप, एसि़ड अटैक जैसी वारदात मे इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि सूचना अधिकारी ने खत के लिखे जवाबी पत्र में उन्हें जानकारी दी है. 2001 में जहां प्रदेश में रेप पीड़ितों की तादाद 74 थी, वो 2019 तक बढ़कर 526 तक पहुंच गई है. वहीं उन्होंने ये भी बताया है कि एसिड अटैक पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार ने 2014-15 में डे़ढ़ लाख रुपए, 2015-16 में 80 हजार रुपए, 2016-17 में 1 लाख चालीस हजार रुपए, 2017-18 में 4 लाख नब्बे हजार रुपए, 2018-19 में 1 लाख 20 हजार रुपए और 2019-2020 में 6 लाख 60 हजार रुपए और 2020-2021 में अबतक 1 लाख 50 हजार रुपए मुहैया कराए गए हैं. आपको बता दें कि ये जो आंकड़े हैं वो साफ तस्दीक कर रहे हैं कि उत्तराखंड में रेप और महिलाओं के खिलाफ होने वाली दूसरी वारदात मे इजाफा हो रहा है.