भागो गजराज आया
ABP News Bureau
Updated at:
27 Jan 2020 05:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तराखंड में सिमटते जंगलों की वजह से जानवरों के लिए रहने की जगह का दायर घटता जा रहा है। ऐसे में उनके लिए जंगल में खाने की चीजों की कमी हो रही है, जिससे वो आबादी वाले इलाकों का रुख करते हैं। हरिद्वार के कई इलाके पिछले कई साल से हाथियों के आतंक से परेशान हैं।
हाथी को वैसे तो इंसानों का दोस्त, साथी कहा जाता है। मगर गजराज को अगर गुस्सा आ गया, तो फिर वो किसी को नहीं बख़्शता है। इसलिए कहा जाता है कि गजराज को गुस्सा मत दिलाना। उत्तराखंड के जंगलों से लगते इलाकों के लोग पिछले कई सालों से हाथी के आतंक से दहशत में जी रहे हैं। इंसान गजराज को कसूरवार ठहराते हैं, लेकिन कसूरवार कौन है?
हाथी को वैसे तो इंसानों का दोस्त, साथी कहा जाता है। मगर गजराज को अगर गुस्सा आ गया, तो फिर वो किसी को नहीं बख़्शता है। इसलिए कहा जाता है कि गजराज को गुस्सा मत दिलाना। उत्तराखंड के जंगलों से लगते इलाकों के लोग पिछले कई सालों से हाथी के आतंक से दहशत में जी रहे हैं। इंसान गजराज को कसूरवार ठहराते हैं, लेकिन कसूरवार कौन है?