बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर सड़क पर सपा और AAP का हल्ला बोल| Ganga Dopahar| ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
21 Sep 2020 04:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
लखनऊ में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी. हजरतगंज से बापू भवन तक विधानसभा मार्ग को सील कर दिया गया है. गाड़ियों का आवागमन बैरिकेटिंग करके रोक दिया गया है. प्रदर्शन के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. बता दें कि किसानों के मुद्दे पर आप पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे.चंद मिनट में सभी कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए. वहीं, पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी भी प्रदर्शन कर रही है. बेरोजगारी, कृषि विधेयक और कानून व्यवस्था के खिलाफ सपा का ये हल्लाबोल है. हालांकि कई जगहों पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है. लखनऊ से पुलिस के हिरासत की ऐसी ही तस्वीरें आईं. लखनऊ में सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने हल्ला बोला है. इसके अलावा नोएडा, कानपुर, ग्रेटर नोएडा, आगरा से भी प्रदर्शन की तस्वीरें आईं.