सपा सांसद एसटी हसन का विवादित बयान
manishn
Updated at:
01 Oct 2019 06:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने एक आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा है... कि उन्हे देश की संसद किसी धार्मिक कार्यक्रम की तरह लगती है... एसटी हसन ने कहा कि संसद के माहौल को देखकर उनका सिर शर्म से झुक गया... एसटी हसन यहीं नहीं रुके उन्होने कहा कि आज संसद की जो हालत है वो पहले कभी नहीं रही... और रोज संसद में नए कानून बनाये जा रहे हैं.... सपा सांसद एसटी हसन ने आजम खान का समर्थन करते हुए कहा... कि आजम खान मुसलमानों के रहनुमा हैं इसीलिये उनपर जुल्म किया जा रहा है