श्रीकांत शर्मा बोले-'Akhilesh Yadav 2012 में CM पद पर बिठाए गए थे, वोट उनके नाम पर नहीं मिला था '
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा ने मथुरा से बड़ी जीत हासिल की है. एक लाख से ज़्यादा वोटों से जीतकर आये श्रीकांत शर्मा का कहना है कि दूसरे टर्म में भी पहले की तरह विकास पर ज़ोर रहेगा.सड़क, बिजली, पानी से लेकर ग़रीबों को फ़ायदा पहुंचाने का काम करना प्राथमिकता होगी. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव 2012 में सीएम के पद पर बैठाए गए थे जबकि लोगों ने मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के नाम पर वोट दिया था. ऐसे में वो ज़मीन की सच्चाई को नहीं जानते और ट्विटर की राजनीति करते हैं. कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सभी नेता बंकर में जाकर छुप गए हैं. उन्होंने कहा कि काशी और अयोध्या के तर्ज पर मथुरा का ऐसा विकास किया जाएगा जिसमें यात्री आकर कम से कम 2 दिन रुके. साथ ही यमुना के उद्धार के लिए भी विशेष प्रयास किये जायेंगे.