Uttarakhand Snowfall: बर्फबारी से खिली पहाड़ों की खूबसूरती, देखें मनमोहक नजारे | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
29 Dec 2020 06:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
उत्तराखंड में नए साल पर कुदरत सैलानियों का बर्फ से स्वागत करने को बेताब है. यही वजह है कि, पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बड़कोट से बर्फबारी की दिलखुश करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां पड़ती बर्फ आपको भी अपनी ओर आकर्षित कर लेगी. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक यमुनाघाटी के निचले और ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बारिश और बर्फबारी हुई है. घाटी के राडी, धारी, यमुनोत्री, खरशाली, जानकीचट्टी, सांकरी, जखोल, गुलाबीकांठा, केदारकांठा और हरकीदून में जमकर बर्फ पड़ी है. ये तस्वीर गोविन्द पशु बिहार के अंतर आने वाले सांकरी कस्बे की है.