'Muharram पर इतनी पाबंदी, लेकिन Bhoomi Pujan तो टाल सकते थे' | Uttar Maange Pradesh
ABP Ganga
Updated at:
31 Aug 2020 03:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कोरोना काल में मोहर्रम के नाम पर की गई उन चंद लोगों की मनमानियों ने ना जाने कितने लोगों की जिंदगी से मजाक किया है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने में धर्म गुरु बार बार फेल हो रहे हैं. इसी मुद्दे पर एबीपी गंगा के खास शो उत्तर मांगे प्रदेश में बहस के दौरान सोशल एक्टिविस्ट सुमैय्या राणा ने अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोहर्रम हो, या बदरीद हो या फिर ईद हो, ये ऐसे त्योहार हैं, जिन्हें टाला नहीं जा सकता और न ही किसी और तारीख में किया जा सकता है, लेकिन उसपर इतनी सारी पाबंदी. भूमि पूजन तो टाला जा सकता था, उसपर कोई पाबंदी नहीं.