Banda Jail में Mukhtar Ansari कब क्या करता है, JARVIS को सब पता है!
ABP Ganga
Updated at:
08 Apr 2021 06:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मुख्तार अंसारी भले ही बांदा जेल में है, लेकिन लखनऊ में बैठे अधिकारी उस पर एक सॉफ्टवेयर के जरिए नजर बनाये हुए हैं, जिसका नाम है JARVIS. जिस कंपनी ने इस सॉफ्टवेयर को बनाया है उसके फाउंडर अतुल राय से एबीपी गंगा ने खास बातचीत की है. उन्होंने बताया कि किस तरह ये सॉफ्टवेयर उत्तरप्रदेश की जेलों में काम करता है और अब तक इस से 5000 के आसपास क्रिमिनल्स को पकड़ा गया है और 8 बड़े आतंकी मॉड्यूल को पकड़ने में इससे मदद मिली है. उन्होंने बताया कि इस समय देश के 8 राज्यों की पुलिस के साथ ये काम कर रहे हैं. बता दें कि इसके जरिए मुखतार की निगरानी न सिर्फ लखनऊ कंट्रोल रूम में की जा रही है, बल्कि कई अधिकारियों के मोबाइल में भी उसकी लाइव फीड जा रही है, वो जब चाहे मुखतार की गतिविधियों को मोबाइल में देख सकते हैं.