Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मंडी परिषद के चीफ इंजीनियर JK Singh पर SP-Congress के संगीन आरोप | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
31 Oct 2020 05:20 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मंडी परिषद के चीफ इंजीनियर पर संगीन आरोप लगा है. सपा और कांग्रेस ने जे के सिंह पर बड़े आरोप लगाए हैं. जे के सिंह को एनओसी दिए जाने पर ऐतराज जताया गया है. सपा-कांग्रेस ने मंडी परिषद के काम-काज पर सवाल उठाए हैं. चीफ इंजीनियर के पद से जे के सिंह की रिटायरमेंट आज है. बता दें कि जे के सिंह पर करोड़ों के सीमेंट घोटाले का आरोप है. कई विधायकों की शिकायत के बावजूद अबतक उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस पूरे मामले का कनेक्शन महोबा से जुड़ा हुआ है. हम आपको महोबा के डीएम सत्येंद्र कुमार की वो चिट्ठी भी दिखा रहे हैं, जिसमें उन्होंने महोबा के मंडी स्थल का जिक्र किया है. ये चिट्ठी इसी महीने की 17 तारीख को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक के नाम लिखी गई है. इस चिट्ठी में डीएम ने लिखा है कि उन्होंने 15 अक्टूबर को महोबा मंडी स्थल का निरीक्षण किया था, जिसमें पाया कि कुछ भवनों के काम अभी भी अधूरे हैं. इससे व्यापार के कामकाज में काफी दिक्कत हो रही है. डीएम ने अनुरोध किया है कि मंडी के अधूरे काम पूरे किए जाएं. यहां ये बता दें कि कागज पर महोबा मंडी के निर्माण का काम ढाई साल पहले ही पूरा दिखाया जा चुका है. जिस पर करीब 38 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. आरोप है कि इसमें भी मंडी परिषद के चीफ इंजीनियर जे के सिंह का हाथ रहा है, यानी जो काम कागजों में पूरा हो चुका है. वो असल में पूरा हुआ ही नहीं.