Special Program on Gandhi Jayanti। Mahatma Gandhi
manishn
Updated at:
02 Oct 2019 08:40 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एक हीरो की कल्पना आप जितने रूप में कर सकते हैं उतने रूप में आपको मोहनदास करमचंद गांधी आज भी बिल्कुल फिट नज़र आएंगे...हीरो वो जो सच बोले...सच के लिए लड़े...गांधी जी का दर्शन हमें यही सिखाता है...अच्छाई और बुराई हमेशा तुलनात्मक होती हैं...एक-दूसरे के सापेक्ष होती हैं...किसी में बुराई है तभी हम किसी दूसरे शख्स को बुरे शख्स की तुलना में अच्छा पाते हैं...ऐसे में जब कोई इंसान खुद बुराई को खत्म कर अच्छाई की राह पर चले तो वो बन जाता है असली हीरो...सच्चा हीरो...गांधी जी का जीवन इसकी जीती जागती मिसाल है...हीरो आम आदमी का होता है...और गाँधी जी ने दुनिया को सत्याग्रह जैसा अमोघ अस्त्र दिया है...आप भी देखिए और सोचिए कि कब आप सत्य की राह से भटके..और फिर सत्य ने कैसे रौशन किया आपका जीवन...