Special Trains in Lockdown: यात्रीगण कृपया ध्यान दें। Indian Railways | ABP Ganga
ABP News Bureau
Updated at:
11 May 2020 04:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
लॉकडाउन में जो लोग पिछले करीब डेढ़ महीने से कहीं फंसे हैं और वो अपने घर लौटना चाहते हैं, वो कल से ट्रेन के जरिए यात्रा कर सकते हैं। भारतीय रेलवे कल यानि 12 मई से ऐसे ही 15 शहरों में ट्रेनें चलाने जा रही है। जहां कोरोना का खतरा थोड़ा कम है। रेल मंत्रालय ने इसे लेकर एक विस्तृत योजना भी बनाई है । शुरुआत में कम संख्या में ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण की जांच भी की जाएगी। केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी। ये सभी ट्रेन स्पेशल ट्रेनें होंगी। जिन्हें नई दिल्ली से देश के अलग-अलग 15 हिस्सों में चलाया जाएगा । दिल्ली, मुंबई, रांची और पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है। रिजर्वेशन के लिए बुकिंग आज शाम चार बजे से शुरू होगी। बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी। स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी। प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा।