Kisan Andolan पर आज Supreme Court में क्या कुछ हुआ | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
17 Dec 2020 11:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
किसानों के आंदोलन के मसले पर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस अरविन्द बोबडे की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले में सरकार और किसानों दोनों को नसीहत दी. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कई अहम टिप्पणी की. इसमें सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि वो आंदोलन को बंद करने के लिए कोई आदेश नहीं देगी क्योंकि विरोध का अधिकार किसानों को है. वो प्रदर्शन कर सकते हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शन के तरीके पर जरूर गौर करने की बात कही है. कोर्ट ने ये माना है कि किसी भी प्रदर्शन को तब तक गलत नहीं कहा जा सकता. जब तक उसमें कोई हिंसा या फिर दूसरी असुविधा न हो कोर्ट ने ये भी कहा है कि सरकार को किसानों से बातचीत करनी चाहिए. कोर्ट ने इस मसले का हल निकालने के लिए कमेटी बनाने की बात दोहराई.