'Tandav' बंद नहीं हुई तो होगा 'महातांडव, Karni Sena की चेतावनी | Suraj Pal Amu | ABP Ganga
ABP Ganga
Updated at:
19 Jan 2021 07:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
'तांडव' वेब सीरीज को लेकर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर अमेजन से तांडव सीरीज नहीं हटी, तो अगले 4 से 5 दिनों में पूरे देश मे बड़ा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने सवाल उठाया है कि तांडव के जो निर्माता, निर्देशक हैं, वो दूसरे धर्मों के देवी-देवताओं पर एक बार फिल्म बना के दिखा दें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदुओं को इतना कमजोर न समझें. अब हम बताएंगे, अगर सीरीज बंद नहीं हुई, तो 'महातांडव' होगा. उन्होंने बताया कि तांडव को लेकर जावड़ेकर जी को कई लोगों ने खत लिखा है. हमें खत लिखने की जरूरत नहीं है. हम सीधा एक्शन लेंगे. उन्होंने कहा कि पद्मावत में भंसाली को सबक सिखाया था, अब इनको बताएंगे.